India vs Australia 1st ODI: David Warner seen with kite during Mumbai ODI match | वनइंडिया हिंदी

2020-01-14 86

David Warner seen with kite during Mumbai ODI match, First ODI in Mumbai was delayed by few moments when a kite landed on the field at the Wankhede Stadium, Tuesday.However, in the 49th over of the Indian innings, a kite landed on the field, causing a brief delay before the end of India's innings. Australian batsman David Warner picked up the kite and handed it over to the umpire.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक पतंग पकड़ी। शमी ने यह पतंग अंपायर को दे दी। इसके बाद अंपायर और डेविड वॉर्नर दोनों काफी देर तक पतंग से साथ उलझे रहे। इस पतंग की वजह से कुछ देर तक मैच भी रुका रहा। लेकिन यह काफी मजेदार लम्हा था। डेविड वॉर्नर के हाथों में पतंग देखकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्वीट भी किए हैं।

#IndiavsAustralia #1stODI #DavidWarner